Bihar News: सारण में मंदिर से चोरी की गई अष्टधातु की मूर्ति बरामद, 4 अपराधी गिरफ्तार

Saturday, Nov 09, 2024-01:39 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोरी की गयी अष्टधातु की मूर्ति पुलिस ने बरामद कर ली है।

29 अक्टूबर को चोरी हुई थी मूर्ति
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि चिरांद गांव के मंदिर से 29 अक्टूबर को राधा-कृष्ण की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 राजकिशोर सिंह और मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरनाथ के नेतृत्व में विशेष कार्य बल (एसटीएफ )का गठन मूर्ति बरामद करने के लिए किया गया था। तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर एसटीएफ ने जलालपुर थाना क्षेत्र के मिसरौलिया गांव निवासी मनोज कुमार, पिंटू कुमार, पप्पू कुमार मांझी तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के भिट्ठी शहाबुद्दीन गांव निवासी पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मूर्ति बरामद कर ली है।

अपराधियों को भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static