मां बड़ी पटन देवीजी मंदिर: पटना सिटी के पास पर्यटकीय सुविधाओं का होगा विकास, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाएं

Thursday, Aug 29, 2024-03:31 AM (IST)

Patna News: मां बड़ी पटन देवीजी मंदिर, पटना सिटी के पास पर्यटकीय सुविधाओं का विकास होगा। पर्यटन विभाग ने मां बड़ी पटन देवीजी मंदिर के पास पर्यटकीय सुविधाओं के निर्माण के लिए 78.83 लाख रुपये राशि से विकास की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। पर्यटकीय सुविधाओं के विकास की योजना के अन्तर्गत अशोक राजपथ पर मंदिर का भव्य गेट, ट्वायलेट कॉम्पलेक्स और अशोक राजपथ से शेरशाह रोड में पाथवे का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा है कि मां बड़ी पटनदेवी के पास पर्यटकीय सुविधाओं के निर्माण के बाद मंदिरजी में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा में वृद्धि होगी। इस योजना की कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा योजना को आगामी 12 माह में पूर्ण किया जाएगा।
PunjabKesari
ज्ञात हो कि पटना सिटी स्थित बड़ी पटन देवी जी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं में वृद्धि करने हेतु पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर, पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय, महाप्रबंधक अभिजीत कुमार सहित सभी वरीय अधिकारियों के साथ मंदिर प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया था। पटन देवी जी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी के साथ पर्यटन विभाग के सचिव ने बैठक भी की थी, जिसमें प्राप्त सुझावों के अनुरूप यहां के विकास की योजना बनायी गयी है। मंदिर में योजना एवं विकास विभाग के द्वारा पूर्व से सात करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि से विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें मंदिर का जीर्णोद्धार सह गुंबद निर्माण, स्थायी शेड और हवन भवन आदि बनाए जा रहे हैं।

सचिव के निर्देश के उपरांत पर्यटन विभाग के वरीय अभियंतागण और वास्तुविद ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर योजना बनायी है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद यहां पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static