LJP राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज का CM पर हमला- नीतीश कुमार की समाधान यात्रा नववर्ष की पिकनिक यात्रा
Thursday, Jan 12, 2023-10:28 AM (IST)

समस्तीपुरः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज कैफी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह नववर्ष की पिकनिक यात्रा है।
"सीएम की समाधान यात्रा नववर्ष की पिकनिक यात्रा"
कैफी ने बीते बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने 17 वर्षों के शासनकाल में जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा नववर्ष की पिकनिक यात्रा है। यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर के चीनी मिल एवं दरभंगा के अशोक पेपर मिल समेत मिथिलांचल की जनसमस्याओं का निदान कर दिए होते तो आज उन्हें समाधान यात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती।
"देश में प्रधानमंत्री पद की कोई वेकेंसी नहीं"
लोजपा नेता कैफी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद का कोई वेकेंसी नहीं है। नीतीश कुमार मुंगेरी लाल की तरह प्रधानमंत्री बनने के हसीन सपने देख रहे है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिद्वांतविहीन नेता है। कभी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ, कभी महागठबंधन के साथ। नीतीश जी अपना जनाधार खो चुके है, जिसका उदाहरण है कि जदयू बिहार मे तीसरी पाटर्ी बनकर रह गई है।