VIDEO: ‘विपक्ष के पास देशहित के मुद्दे नहीं’, LJP सांसद Shambhavi Choudhary ने Congress को घेरा
Thursday, Dec 19, 2024-03:47 PM (IST)
Bihar Political News: LJP रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ( Shambhavi Choudhary ) ने कांग्रेस ( Congress ) को घेरा....कहा कि, विपक्ष के पास देशहित के मुद्दे नहीं है। उनकी एक आदत बन चुकी है कि, किसी भी तरह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना है....किसी भी एक लाइन को तोड़-मरोड़कर पेश करने की उनकी आदत हो गई है।