"बिहार में CM नीतीश का विकल्प न कोई था और ना ही होगा", कुशवाहा ने कहा- विपक्ष के पास झूठ के अलावा...

Monday, Dec 09, 2024-12:11 PM (IST)

बांका: बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सरकार में बहन-बेटियों को डर के साए में जीना पड़ता था। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्ष के नेतागण गला फाड़-फाड़ कर हमारी पार्टी के बारे में अनर्गल भविष्यवाणी और तरह-तरह के दावे कर रहे थे लेकिन चुनाव परिणाम ने पुन: यह साबित कर दिया कि बिहार में  नीतीश कुमार का विकल्प न कोई था, न है और ना ही होगा।    

'नीतीश ने मानवीय आवश्यकताओं से जुड़ें आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाया'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें पूरी ताकत से विकासविरोधी पाटिर्यों को रोकना है और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 225 सीटें एनडीए की झोली में डालना है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानवीय आवश्यकताओं से जुड़ें आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाया है और शोषितों-वंचितों तक विकास की किरणें पहुंचाई है। 19 वर्षों की शानदार उपलब्धियों का बखान 19 दिनों में करना भी संभव नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता की नीति और नीयत का कोई मुकाबला नहीं है। नीतीश कुमार ने जाति-धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर सभी वर्ग के लिए काम किया है। वहीं, दूसरी ओर राजद ने समाजवाद के नाम पर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है। वर्ष 2005 से पहले बिहार में अपराधियों का तांडव था और आम लोगों को डर के साये में जीना पड़ता था। आज बिहार तरक्की के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।  

'विपक्ष के पास झूठ के अलावा दूसरा कोई राजनीतिक हथियार नहीं'
कुशवाहा ने कहा कि भटकाने और भ्रम फैलाने वाली विपक्षी ताकतों से सतर्क रहना है। विपक्ष के पास झूठ के अलावा दूसरा कोई राजनीतिक हथियार नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश' के संकल्प को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर अभी से जुट जाना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static