Chhath Puja 2025 Geet: छठ महापर्व में सुनें ये छठ गीत, हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Saturday, Oct 18, 2025-04:47 PM (IST)

Chhath Puja 2025 Geet: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) की जानीमानी अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और गायिका सृष्टि भारती (Srishti Bharti) की जोड़ी में छठ गीत ‘दु:ख सुनी दीनानाथ' रिकॉर्ड्स वल्डर्वाइड (Kajal Raghwani Chhath Geet) भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। छठी माता की भक्ति से भरपूर इस छठ गीत को सृष्टि भारती ने बहुत ही मधुर आवाज में गाया है।

छठी मैया से प्रार्थना करती दिखी Kajal Raghwani।। Chhath Puja 2025 Geet

वहींं, इस गीत के वीडियो में काजल राघवानी एकदम साधारण गृहणी के रूप में दिख रही है। वह विवाहिता स्त्री की भूमिका में सज धजकर नाक से लेकर माथ तक सिंदूर लगाए हुए नजर आ रही हैं। वह छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत करते हुए सबका मन मोह रही हैं। इस गीत में दिखाया गया है कि काजल राघवानी अपने सखी सहेलियां के साथ छठ व्रत का पूजा तैयारी करते कर रही है और अपने पति को याद भी कर रही है, जो बाहर परदेस कमाने गया हुआ है।

वल्डर्वाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत छठ गीत ‘दु:ख सुनी दीनानाथ' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। इस गाने का ऑल राइट वल्डर्वाइड रिकॉर्ड्स के पास है। बता दें कि इस साल छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static