शराब बरामदगी मामलाः अनुसंधानकर्ता के खिलाफ शोकाज नोटिस, जब्त सामान के संबंध में IO से मांगी थी रिपोर्ट
Wednesday, Apr 26, 2023-03:00 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के विशेष न्यायाधीश उत्पाद सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सुशील कुमार त्रिपाठी ने छपरा नगर थाना कांड संख्या 131/21 के उत्पाद वाद संख्या 141/22 के अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध शोकाज नोटिस जारी करने का आदेश निर्गत किया है।
न्यायालय ने मामले के अभियुक्त का जप्त मोबाइल और रूपया को मुक्त करने के लिए आईओ से रिपोर्ट की मांग की गई थी, लेकिन अनुसंधान (आईओ) द्वारा न्यायालय में रिपोर्ट समर्पित नहीं किया गया है। न्यायाधीश के द्वारा गत 3 जनवरी 2023 और 4 फरवरी 2023 को रिमाइंडर भी भेजा गया , लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा न्यायालय में मोबाइल एवं जप्त रूपए के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं भेजा गया तब न्यायालय ने उक्त नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
इस मामले में नगर थाना की पुलिस ने अभियुक्त को 10 लीटर देसी शराब एवं मोबाइल एवं रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था। मामले में अनुसंधानकर्ता देव कुमार तिवारी द्वारा 9 अप्रैल 2021 को आरोप पत्र भी न्यायालय में समर्पित कर दिया गया है, लेकिन मोबाइल एवं रुपये को मुक्त नहीं किया गया है।