शराबबंदी के बावजूद बिहार में बिक रही शराब... मुजफ्फरपुर में 1 करोड़ की शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Friday, Dec 16, 2022-05:43 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: एक तरफ जहां बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। वहीं, दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर जिले में मद्य निषेध पटना और मनियारी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शराब लदे ट्रक को पकड़ा। जब्त की गई शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए हैं। वहीं मौके से ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मद्य निषेध पटना द्वारा मनियारी थाने की पुलिस को सूचना दी गई थी कि दूसरे राज्य से शराब की खेप मुजफ्फरपुर से होकर जाने वाली है। इसके बाद टीम ने मिलकर मनियारी थाना क्षेत्र के भुजूंगी चौक के समीप शराब लदे ट्रक को पकड़ा। मद्य निषेध पटना और मनियारी थाने की पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में तहखाना बनाकर शराब के कार्टन छुपाए हुए थे। गिनती करने पर शराब के कुल 525 कार्टन बरामद हुए, जिसकी कीमत 1 करोड़ रूपए है। साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक डोला राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया  है। जो कि पंजाब का रहने वाला हैं।

वहीं जब्त शराब को थाने ले जाया गया। थानेदार संतोष कुमार ने कहा कि जो शराब की गई है, उसकी खेप हरियाणा निर्मित है। साथ ही उन्होंने  कहा कि ट्रक उत्तराखंड नंबर का है। हालांकि नंबर का सत्यापन डीटीओ से किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static