बिहार विधानसभा बजट सत्र का 11वां दिनः वामपंथी दलों ने मजदूरों से जुड़े मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन
Monday, Mar 14, 2022-11:51 AM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 11वां दिन है। आज भी बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। वामपंथी दलों के विधायकों ने हाथों में प्ले कार्ड लिए सदन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले के विधायकों ने मनरेगा मजदूरों सहित दैनिक मजदूरों से जुड़े कई मुद्दों को उठाया।
वहीं कांग्रेस विधायकों ने भी सदन शुरू होने से पहले रोजगार का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर बिहार में बंद पड़े चीनी मिल का मुद्दा उठाया। इस दौरान विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।