BSSC परीक्षा रद्द करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, कई छात्र चोटिल
Wednesday, Jan 04, 2023-02:39 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर डाकबंगला चौराहा पर BSSC अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आई है। दरअसल, अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
वहीं आज 5000 से अधिक अभ्यर्थी तृतीय स्नातक की पहली और दूसरी पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बीएसएससी (BSSC) अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज बरसाई, जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आई है। छात्रों के आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी पहुंचे हुए हैं। बता दें कि बीएसएससी (BSSC) की 23 दिसंबर को हुई प्रथम पाली की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। वहीं अब अभ्यर्थियों की मांग हैं कि तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द किया जाए। इसको लेकर छात्र पटना की सड़क पर उतरे हैं।
यह है छात्रों की मांगः-
- बीएसएससी तृतीय स्नातक की तीनों शिफ्टों की परीक्षा रद्द हो।
- परीक्षा का प्रश्न बुकलेट छात्रों को दी जाए।
- परीक्षा का आंसर की जारी किया जाए।
- परीक्षा की ओएमआर की प्रतिलिपि छात्रों को दी जाए।
- इसके अलावा जब रिजल्ट जारी किया जाए तब कट ऑफ और मार्क्स भी जारी हो।