Lalu Yadav ने अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ की मरीन ड्राइव की सैर, खाई मौला लाल यादव की कुल्फी

Wednesday, Aug 16, 2023-01:58 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। अब वह बिना किसी सहयोग के चल फिर रहे हैं और लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। यही वजह है कि लालू यादव अब राजकीय समारोह में भी शिरकत कर रहे हैं और साथ ही साथ पटना की गलियों पर भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने सहयोगी और मित्र शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे। वहां का नजारा देखा और फिर मौला लाल यादव कुल्फी का स्वाद लिया।

PunjabKesari

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कुल्फी का स्वाद लेते हुए अपने बेटे और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी के विभागों की समीक्षा की और उन्होंने यह जानकारी हासिल की कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की तरफ से जो कुछ दिन पूर्व गंगा पथ में दूसरे पेज का उद्घाटन किया गया था, उसकी वस्तु स्थिति क्या है?  इस दौरान शिवानंद तिवारी हाफ बांह वाले कुर्ते और पायजामा में दिखे और लालू प्रसाद क्रीम कलर की टी शर्ट और पैंट में दिखें। वहीं, लालू को देखने के लिए समर्थकों की काफी लंबी भीड़ लगी रही।

PunjabKesari

बता दें कि इस दौरान लालू ने रथनुमा कार में बैठकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और उसके बाद लाल मरीन ड्राइव पर लगभग 20 से 25 मिनट तक सफर करते रहे। लाल यादव ने मरीन ड्राइव के हर एक चीजों को काफी करीब से देखा। सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मरीन लाइन का जायजा लेने पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static