Lalu Yadav ने पौत्री के जन्म पर प्रेषित शुभकामनाओं के लिए दिया धन्यवाद, तस्वीरें साझा कर कही ये बात

Tuesday, Mar 28, 2023-12:36 PM (IST)

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पौत्री के जन्म पर प्रेषित शुभकामनाओं के लिए सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने ट्वीट कर पत्नी राबड़ी और नन्हीं मेहमान के साथ तस्वीरों और वीडियो को भी साझा किया है।

लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि नवरात्रि के पवित्र अवसर पर माता रानी के असीम आशीर्वाद तथा रहमतों, नेकियों और बरकतों के मुक़द्दस माह-ए-रमजान एवं चैती छठ महापर्व के पावन दिन लक्ष्मी रत्न पौत्री के जन्म पर प्रेषित आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद।


वहीं राजद अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है। आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है।

 


लालू यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कभी-कभार अनुभूति होती है कि नाती-पोती आपकी आत्मा का भी थोड़ा सा हिस्सा आपसे ले लेते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static