2025 में RJD का सूपड़ा साफ! लालू के साले का बड़ा दावा, तेजस्वी पर भी उठाए सवाल
Thursday, Feb 13, 2025-07:02 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_02_346732517laluyadavandsubhashyada.jpg)
पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर उनके साले सुभाष यादव ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। गुरुवार (13 फरवरी) को मीडिया से बातचीत के दौरान सुभाष यादव ने दावा किया कि लालू के शासनकाल में सीएम हाउस में अपहरण की डील होती थी। इसके अलावा, उन्होंने लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े कई और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
'अपहरण करवाते थे लालू, वही छुड़वाते भी थे' – सुभाष यादव
पत्रकारों से बात करते हुए सुभाष यादव ने कहा, "मेरे खिलाफ कहीं कोई एफआईआर दर्ज है? क्या मैं अपहरण करता हूं? अपहरण तो वे लोग करवाते थे, जो छुड़वाने का भी काम करते थे।" जब उनसे पूछा गया कि उन पर भी आरोप लगे हैं, तो उन्होंने पलटकर सवाल किया, "मेरे खिलाफ कोई लिखित शिकायत दर्ज है?"
'लालू को थी गाड़ी की जरूरत, मामा को नहीं'
उन्होंने आगे कहा, "लालू यादव के खिलाफ लिखित शिकायत आई, तो उन्हें सजा हुई। क्या मेरे नाम से कोई एफआईआर है?" उन्होंने दावा किया कि लालू यादव की बेटी की शादी में गाड़ियां उठाई गई थीं, जिसमें बच्चा राय और आजाद गांधी शामिल थे, और यह सब लालू यादव के कहने पर हुआ था। जब उनसे पूछा गया कि उनकी भी तो भांजी थी, तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरी भांजी थी, लेकिन गाड़ी की जरूरत मामा को नहीं, बल्कि लालू यादव को थी।"
'आरजेडी का 2025 में सूपड़ा साफ, तेजस्वी का कोई भविष्य नहीं'
सुभाष यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "तेजस्वी का कोई राजनीतिक भविष्य नहीं है। उनके दावों में कोई दम नहीं है।"बिहार में पहले से ही सियासी घमासान मचा हुआ है, लेकिन चुनाव से ठीक पहले लालू यादव के सगे साले के इन दावों से सियासी भूचाल आने के आसार हैं। अब देखना होगा कि आरजेडी इन आरोपों का जवाब किस तरह देती है।