किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जल्द सिंगापुर जा सकते है लालू यादव, पासपोर्ट रिलीज को लेकर 16 को होगी सुनवाई

9/15/2022 6:46:59 PM

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कई बीमारियों से पीड़ित हैं, जिनमें किडनी फेफड़े में गंभीर संक्रमण, मधुमेह, रक्तचाप शामिल हैं। इसी के चलते वह जल्द किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जा सकते है। स्पेशल सीबीआई कोर्ट द्वारा पासपोर्ट रिलीज  की अनुमति मांगी जा चुकी है। साथ ही इसकी सुनवाई 16 सितंबर को होने वाली है।

जल्द जा सकते है सिंगापुर
स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अपने आवेदनकर्ता के पासपोर्ट रिलीज  से संबंधित एक आवेदन दायर किया है, जिसके तहत 16 सितंबर को इसकी सुनवाई होने वाली है। सूत्रों ने बताया कि अगर 16 सितंबर की तिथि निश्चित है तो इसी दिन कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इसके बाद लालू प्रसाद कुछ ही दिनों में सिंगापुर जा सकते है। अब लालू की सेहत में काफी सुधार है। इसलिए लालू को परिवार वाले जल्द से जल्द सिंगापुर भेजना चाहते है ताकि उनका इलाज शुरू हो सकें।

सिंगापुर क्यों जाना चाहते है लालू
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ सिंगापुर में रहती हैं तो लालू के लिए यह सुविधाजनक होगा। वहीं सिंगापुर में जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है, उसका सक्सेस रेशियो 94.88% काफी अच्छा है और भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेशियो 90 फीसदी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static