सम्राट चौधरी का आरोप- भारत के नहीं हैं लालू यादव, उन्होंने भारत को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का किया काम
Tuesday, Sep 12, 2023-06:04 PM (IST)

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव भारत के नहीं हैं। लालू जी चारा चोर वाले आदमी हैं, उनको तो जेडीयू वालों ने ही जेल भिजावाए था तो क्या उनको पता नहीं है कि लालू यादव किस तरह के व्यक्ति हैं।
'लालू यादव कोई नेता नहीं हैं'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव भारत को जोड़ने का काम नहीं बल्कि तोड़ने का काम किया है। वहीं, लालू के जी-20 पर दिए गए बयान पर सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि यह राष्ट्र निर्माण की बात है। कोई इस पर यदि प्रश्न पूछ रहा है तो यह साफ संदेश है कि वह सिर्फ अपने लिए और अपने पार्टी के लिए जीता है। उन्होंने कहा कि लालू यादव कोई नेता नहीं हैं, वो नेता बनने लायक हो जाए तब बात करेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में बहुत बड़ा काम हुआ है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में जिस तरह से कम कर रहे हैं, पूरे विश्व में इसकी चर्चा है।
वहीं, लाठीचार्ज के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि विधानसभा लाठीचार्ज को लेकर मानवाधिकार को बीजेपी ने चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में मांग की गई है कि दोषियों पर करवाई हो। बता दें कि भारत में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन को छलावा करार देते हुए प्रसाद ने जानना चाहा कि आम नागरिकों को उससे क्या फायदा मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में इसके आयोजन पर बहुत भारी धनराशि खर्च की गयी। जी 20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।