''लालू यादव ने हमारे साथ छल किया...मेरे पति को फंसा कर जेल भिजवा दिया'', लवली आनंद का आरोप
Wednesday, May 15, 2024-06:31 PM (IST)
 
            
            मोतिहारी(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के शिवहर से लोकसभा चुनाव लड़ रही बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला।
'लालू यादव ने हमारे साथ छल किया'
लवली आनंद ने कहा कि लालू यादव ने उनके साथ छल किया। आनंद मोहन के एक वोट से अटल बिहारी वाजपेई की सरकार बच जाती, लेकिन लालू ने गड़बड़ी करके उन्हें 700 वोटों से हरा दिया था। लवली आनंद इतने पर ही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेरे पति आनंद मोहन को लालू यादव ने फंसा कर जेल भिजवा दिया। 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            