पटना डाक बंगला चौराहे पर मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे लालू यादव, बिहारवासियों को दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं
Friday, Oct 11, 2024-02:26 PM (IST)
पटनाः पूरे देश में शारदीय नवरात्रि का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं नवरात्रि की महाअष्टमी के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राजधानी पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन किए। लालू यादव के साथ उनकी बेटी एवं राजद सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं।
लालू यादव डाक बंगला चौराहे स्थित पंडाल में पहुंचे, जहां उन्होंने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और बिहारवासियों के साथ पूरे देश को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।