मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले लालू का विवादास्पद बयान, कहा- मोदी के गले पर चढ़ने जा रहे
Tuesday, Aug 29, 2023-06:01 PM (IST)

पटना: मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज यानी मंगलवार को पटना से रवाना हो गए हैं। वहीं, मुंबई रवाना होने से पहले लालू यादव ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा, इसके लिए कमर कस ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने ठेठ अंदाज में कहा कि हम लोग मुंबई में नरेंद्र मोदी के नरेटी( गले) पर चढ़ने जा रहे हैं।
भाजपा का असली चेहरा आ गया है सामनेः तेजस्वी
वहीं इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। दरअसल, जातीय जनगणना मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के द्वारा हलफनामा को दायर लिए जाने पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया और कहा कि हम सब बार-बार जातीय गणना की बात करते रहे, लेकिन हमेशा हमारी बात केंद्र सरकार नहीं मानी और अब उनका कारनामा सामने आ रहा हैं।