Lalu Yadav को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सितंबर में ले जाया जा सकता है Singapore, परिवार मे बनी सहमति

Monday, Aug 22, 2022-05:15 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सितंबर महीने में सिंगापुर ले जाया जा सकता है। लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परिवार में सहमति बन गई है। वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी अपने पति के साथ सिंगापुर में ही रहती है।

दरअसल, लालू यादव को 12 से अधिक बीमारियों से ग्रसित है। उन्हें किडनी की भी गंभीर बीमारी है, जिसके चलते उन्हें सिंगापुर जाकर किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ेगा। वहां पर उनकी बेटी रोहिणी और दामाद समरेश सिंह भी है, जिससे उन्हें वहां पर इलाज करवाने में सहूलियत होगी। वहीं सीबीआई कोर्ट भी राजद अध्यक्ष को सिंगापुर जाने के लिए पासपोर्ट रिन्यू करवाने की अनुमति दे चुका है।

बता दें कि लालू यादव के सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के कई कारण है। एक बड़ी वजह तो यह है कि सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की सक्सेस रेशियो भारत की तुलना में कई गुना अधिक है। इसके अतिरिक्त लालू यादव ने पूर्व सांसद आरके सिन्हा से भी मुलाकात कर उनका अनुभव जाना था। सिन्हा ने भी सिंगापुर से ही किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static