"लालू और नीतीश ने की पिछड़े-अतिपिछड़े समाज की हकमारी", जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर जायसवाल का हमला
Tuesday, Oct 03, 2023-10:17 AM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि इन दोनों नेताओं ने पिछड़े और अतिपिछड़े समाज की हकमारी की है।
"हिंदू समाज के अति पिछड़ों के साथ किया गया अन्याय"
डॉ. संजय जायसवाल ने सोमवार को कहा कि जातीय जनगणना के बहाने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज को पिछले 33 वर्षों में पिछड़ा और अति पिछड़ा का दर्जा देकर हिंदू समाज के अति पिछड़ों के साथ अन्याय किया है, जिस पर आज सरकारी तौर पर मुहर लगा दी गई। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता लेकिन आज जातीय जनगणना पर गौर करें तो 96 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को पिछड़े और अति पिछड़े का दर्जा देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदू समाज के वंचित वर्गों के साथ अन्याय किया है।
"96% अल्पसंख्यक समाज को दे दिया गया आरक्षण"
भाजपा नेता ने कहा कि आज बिहार में सिर्फ कहने को है कि अल्पसंख्यकों का अलग से आरक्षण नहीं है लेकिन हकीकत में 96 प्रतिशत अल्पसंख्यक समाज को आरक्षण दे दिया गया है। मंडल आयोग ने बहुत ही साफ शब्दों में लिखा था कि हिंदू समाज से जो जातियां मुस्लिम बनी हैं वही पिछड़ा या अति पिछड़ा का दर्जा पाएंगे लेकिन शेखौरा, कुलहड़िया, शेरशाहवादी, ठाकुरई जैसी अनेक जातियां जो या तो विदेश से आई हैं या फिर अगड़े समाज से धर्म परिवर्तित हुई हैं, उन सभी को अति पिछड़ा का दर्जा देकर संपूर्ण हिन्दू अति पिछड़ा समाज के साथ हकमारी की गई है।