मजदूर के बेटे को मिली सरकारी नौकरी, दोनों पैरों से दिव्यांग है अमरेश, बोला- 8 साल से कर रहा था इंतजार

11/15/2022 12:12:03 PM

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जल संसाधन विभाग में अलग-अलग वर्ग के 1006 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। वहीं इस कार्यक्रम में दोनों पैरों से दिव्यांग 32 वर्षीय अमरेश कुमार को भी नियुक्ति पत्र मिला। उन्होंने दिव्यांग होते हुए भी अपने हौसलों के दम पर आज सरकारी नौकरी प्राप्त की है।

PunjabKesari

दोनों पैरों से दिव्यांग है अमरेश
दरअसल, जल संसाधन विभाग के द्वारा नवनियुक्त 1006 कर्मियों, जिनमें कि 489 निम्नवर्गीय लिपिक, 485 कनीय लेखा लिपिक, 32 कनीय अभियंता शामिल हैं, उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री संजय झा की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र दिए। इसमें दोनों पैरों से दिव्यांग 32 वर्षीय अमरेश कुमार भी पहुंचे हुए थे। अमरेश अरवल जिला का रहने वाला है और वह बचपन से ही दिव्यांग हैं। अमरेश कुमार से कार्यक्रम के दौरान जब बातचीत के दौरान पुछा गया कि आपके लिए इस उपलब्धि तक पहुंचना कितना संघर्ष भरा रहा। उन्होंने कहा कि इस नौकरी को पाने के लिए लिए मैंने करीब 8 साल तक इंतजार किया था। मेरे पिता तेजू पासवान दूसरों के खेत में मेहनत- मजदूरी करते है और इसी से हमारा घर चलता हैं। हम 6 भाई और हमारी एक बहन हैं। इन सबसे मैं बड़ा हूं। मेरे 2 भाई मजदूरी करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हमेशा से ही दबाव रहा था। मेरे लिए इस उपलब्धि तक पहुंचना काफी संघर्ष भरा रहा हैं।

नियुक्ति पत्र देने पर मैं सीएम नीतीश को धन्यवाद कहता हूं- अमरेश
वहीं अमरेश कुमार से पुछा गया कि आप नियुक्ति पत्र मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से क्या कहना चाहते है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों को रोजगार दे रहे हैं। उनको नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। इसी तरह वह नियुक्ति पत्र बांटते रहें। साथ ही कहा कि नियुक्ति पत्र देने पर मैं सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद कहता हूं।

PunjabKesari

कार्यक्रम में कई गणमान्य रहें मौजूद
बता दें कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी एवं सचिव जल संसाधन श्री संजय कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static