श्रम मंत्री सुरेंद्र राम ने टाटा टेक के सौजन्य से दिए गए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Tuesday, Sep 26, 2023-02:40 PM (IST)

 

पटना: बिहार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट-2 के अन्तर्गत "युवा शक्ति, बिहार की प्रगति" के अन्तर्गत राज्य के युवाओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें रोजगारपरक बनाने हेतु राज्य के सभी 149 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को टाटा टेक के साथ मिलकर 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' बनाया जा रहा है। इस क्रम में श्रम संसाधन विभाग के माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग, सुरेंद्र राम के कर कमलों द्वारा विभागीय कार्यालय "नियोजन भवन परिसर" (आयकर चौराहा) से राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में टाटा टेक के सौजन्य से दिए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
PunjabKesari
उक्त अवसर पर विभाग के विशेष सचिव, राजीव रंजन, अलोक कुमार, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्याम बिहारी मीणा के साथ विभागीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे। उक्त अवसर पर मंत्री ने राज्य के युवाओं का कौशल उन्नयन पर बल दिया और टाटा टेक के साथ हुए समझौते को राज्य के युवाओं के हित में बताया। मंत्री ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग प्रदेश के कामगारों और युवाओं के कौशल विकास को निखारने में लगातार तत्पर है। इस क्रम में वर्ष 2021 में मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदनोपरांत दिनांक 31.01.2022 को निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण तथा टाटा टेक के बीच समझौता पत्र हस्ताक्षरित हुआ है। टाटा टेक्नोलॉजी के साथ समझौता कर राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन करने का मुख्य उद्देश्य भविष्य की उद्योग आवश्यकताओं के अनुसार बुनियादी कार्यबल के कौशल का उन्नयन करना है और प्रतिभागियों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में Placement के लिए मदद करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। इससे राज्य में उन्नत कौशल के मानव बल उपलब्ध होंगे, जो राज्य में Industry 4.0 Technology को निवेश के लिए आकर्षित करेगा। यह राज्य सरकार को कौशल उन्नयन के पथ पर अग्रसर करते हुए राष्ट्र निर्माण में किए जा रहे कौशल उन्नयन के प्रयासों में सहयोगी की भूमिका निभाएगा।

मौके पर निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व बाजार की मांग के अनुरूप अत्याधुनिक व्यवसाय में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो बेरोजगार युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थानों में परिवर्तन, राज्य के प्रौद्योगिकी परिदृश्य को बदल देगा। नए तकनीक के साथ उन्नत पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण एवं प्रमाणण राज्य के युवाओं के लिए बेहतर कौशल एवं रोजगार का अवसर प्रदान करेगा। 31 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में टेक लैब बनकर तैयार है, वहां चरणबद्ध तरीके से एक साथ चलाया जा रहा है। शेष संस्थानों में प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इन संस्थानों में तत्काल 09 पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राज्य के सभी उत्क्रमित संस्थान उन्नयन के बाद न केवल युवाओं को वरन भावी नियोक्ताओं के भी उन्नत कौशल मांग की आपूर्ति करेगा।
PunjabKesari
इस संस्थानों के सहयोग से प्रशिक्षण युवा निश्चित रूप से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में राज्य के 60 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाएगा तथा द्वितीय चरण में शेष 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन किया जाना है। प्रथम चरण के अंतर्गत 44 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अपने भवन में आंशिक नवीनीकरण के उपरान्त टेक लैब की स्थापना की जा रही है तथा इन संस्थानों में 7800 वर्गफीट का कार्यशाला का निर्माण करवाया जा रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों जहां अपने भवन में जगह उपलब्ध नहीं है, वहां 9600 वर्गफीट का वर्कशॉप एवं टेक लैब का निर्माण किया जाना है। निर्माण/रिफरविसमेंट का कार्य बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा करवाया जा रहा है। इस परियोजना की कुल लागत रू. 4606.97 करोड़ है, जिसमें 12 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को वहन करना है तथा 88 प्रतिशत राशि टाटा टेक के द्वारा वहन किया जाएगा। प्रथम चरण में राज्य सरकार रू. 262.26 करोड़ तथा द्वितीय चरण में रू. 388.998 करोड़ वहन करेंगी।

विदित हो कि इस परियोजना के लिए टूल्स उपकरण का क्रय एवं संस्थापन टाटा टेक के द्वारा करवाया जा रहा है तथा प्रत्येक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दो प्रशिक्षक की नियुक्ति टाटा टेक के द्वारा की जाएगी। टाटा टेक द्वारा प्रत्येक चयनित संस्थान को प्रशिक्षण हेतु एक विद्युत कार (Tata Tigor EV) एवं एक पेट्रोल वाहन (Tata ACE) दिया जा रहा है। इस परियोजना के निर्माण संबंधी कार्य एवं विद्युत तथा नेटवर्किंग आदि का कार्य राज्य सरकार द्वारा करवाया जाएगा। टाटा टेक्नोलॉजी के साथ इस परियोजना को लागू करने के लिए देश के 20 उद्योग भागीदार सहयोग करेंगे। विभिन्न भागीदारों के द्वारा प्रौद्योगिकी के उन्नत क्षेत्रों के लिए अपने डोमेन संबंधी अनुभव का लाभ उठाते हुए विशेष 23 पाठ्यक्रम विकसित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही आधुनिक उपकरण एवं नवीनतम सॉफ्टवेयर की सहायता भी इनके द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इस परियोजना से राज्य के औ.प्र. संस्थानों के प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार परखता बढ़ाने हेतु अनुभवात्मक प्रशिक्षण प्राप्त होगा। 

Fundamentals of Innovation and Design Thinking Jr. Product Designer- Generic
• Jr. Product Designer and Developer-Generic
• Product Verifier and Analyst - Generic
• Internet of Things Application Jr. Technician
• Jr. CAM Programmer CNC Lathe
• Jr. CAM Programmer CNC Milling & Turn Mill Additive Manufacturing Process
• Jr Technician Using Extended Learning Technique • Process Control & Automation Technician

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्तर पर राज्य में टेक्नॉलाजी हब के रूप में एक उच्च स्तरीय गुणवत्ता पूर्ण कौशल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static