VIDEO: कुशवाहा और जायसवाल ने NDA की एकजुटता का किया दावा, बोले- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा’
Sunday, Feb 23, 2025-03:45 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर में 24 फरवरी को किसान सम्मान जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए के तमाम बड़े नेता मिलकर काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भागलपुर पहुंचे। कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी साथी मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। एनडीए में किसी तरह के मतभेद के आरोपों को कुशवाहा ने सिरे से खारिज कर दिया है। कुशवाहा ने कहा कि 2025 के चुनाव में विपक्ष एक एक सीट के लिए तरस जाएगी...