कांवड़ यात्रा: CM योगी के आदेश पर BJP के सहयोगी दल भी उठा रहे सवाल, नीतीश की पार्टी जदयू ने भी जताई आपत्ति

Friday, Jul 19, 2024-03:12 PM (IST)

पटना:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों के आस्था की शुचिता बनाये रखने के लिए नया आदेश जारी किया है। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने के दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया है। वहीं विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी दल भी योगी के इस आदेश की आलोचना कर रहे हैं। एनडीए की हिस्सा जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी इस आदेश को गलत बताते हुए पुनर्विचार करने के लिए कहा है।

केसी त्यागी ने कहा, "इससे बड़ी यात्रा बिहार में निकलती है। वहां इस तरह का कोई आदेश नहीं है।   'सबका साथ-सबका-विकास- सबका विश्वास' वाली पीएम मोदी की जो भारतीय समाज और एनडीए के बारे व्याख्या है, उसमें ये लगाए गए प्रतिबंध, पीएम मोदी के इस व्याख्या के विरुद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस नियम पर पुनर्विचार हो तो अच्छा है। हम एनडीए को खुशहाल और मजबूत होते देखना चाहते हैं। 

जदयू नेता ने कहा कि पीएम मोदी की कीर्ति कम ना है।  इसलिए हम चाहते हैं कि यह नियम वापस हो...इस नियम पर समीक्षा होनी चाहिए। वहीं जेडीयू के अलावा बीजेपी के एक और सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल ने भी इस फैसले को गलत बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static