कलयुगी बेटों ने मां और बहन को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 3 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
6/7/2022 12:49:57 PM

आरा (राकेश कुमार): बिहार के भोजपुर जिले से कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत सामने आई है, जहां जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने अपनी मां एवं बहन की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुार, घटना जिले के संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव की है। मृतकों में संदेश थाना क्षेत्र के चेला गांव निवासी स्व.भरोसा साव की 69 वर्षीया पत्नी शिवदुलारी कुंवर और सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के देव गांव निवासी विजय साव की 50 वर्षीया पत्नी सुधीरा कुंवर है शामिल हैं। दोनों रिश्ते में मां-बेटी लगती हैं। मृतका सुधीरा कुंवर के दमाद श्रवण साव ने बताया कि शिवदुलारी कुंवर के दोनों पुत्र धर्मेंद्र व टुन्नु ने अपनी पत्नियों के साथ मिलकर रविवार की रात मां-बेटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसने बताया कि दी 3 कट्ठा जमीन को लेकर करीब 6 महीनों से मां-बेटो के बीच विवाद चला रहा था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना इंचार्ज दीपक झा अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवो को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के बड़े पुत्र धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हादसा इतना भयानक कि सड़क पर बिछ गई लाशें, मंजर देख दहले लोग

J&K: गुलाम नबी आजाद ने इस वजह से दिया अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस नेता ने बताई सच्चाई

भारतीय रक्षा अताशे अब बेरोकटोक पेंटागन जा सकते हैं: अमेरिकी वायु सेना सेक्रेटरी

कांग्रेस ने हिमाचल में पवन काजल को हटाकर चंद्र कुमार को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया