JDU विधान पार्षद राधाचरण साह और कन्हैया की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी
Thursday, Sep 28, 2023-10:38 AM (IST)

पटना: बिहार में पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने अवैध धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए गए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान परिषद सदस्य राधा चरण साह और उनके पुत्र कन्हैया प्रसाद की न्यायिक हिरासत अवधि 11 अक्टूबर 2023 तक के लिए बढ़ा दी।
ईडी की पटना स्थित विशेष अदालत में बुधवार दोनों अभियुक्तों को जेल से लाकर पेश किया गया, जहां प्रभारी विशेष न्यायाधीश संगम सिंह ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाते हुए वापस जेल भेजने का आदेश दिया।
क्या है मामला?
ईडी के विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार ने बताया कि मामला लगभग 77 करोड़ 50 लाख रुपये के अवैध धन के शोधन का है। इस संबंध में ईडी 8/2023 के रूप में पीएमएलए अधिनियम की धारा चार के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है और साह एवं उनके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।