Bihar Election 2025: "बिहार चुनाव में RJD के ‘जंगलराज और NDA सरकार के ‘विकास’ के बीच मुकाबला", चुनावी रैली में बोले JP नड्डा

Friday, Oct 31, 2025-06:24 PM (IST)

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव ‘‘राजद के जंगलराज के अंधेरे दौर'' और ‘‘राजग सरकार के विकास के उजले युग'' के बीच की लड़ाई है।

पटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार विकास की पटरी पर लौटा है और ‘‘हमें इस पटरी को सुरक्षित और मजबूत बनाए रखना है।'' उन्होंने शुक्रवार सुबह जारी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घोषणा पत्र की सराहना करते हुए कहा कि इसमें गठबंधन की सरकार बनने पर राज्य के युवाओं को ‘‘एक करोड़ सरकारी नौकरियों'' के साथ अन्य रोजगार अवसर देने का वादा किया गया है।      

खराब मौसम के कारण JP नड्डा की बक्सर रैली रद्द
नड्डा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर प्रवास (माइग्रेशन) का मुद्दा उठाने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पहले कहा था कि ‘‘बिहारी बाहर ‘गमछा' पहनकर जाते हैं और सूट-टाई पहनकर लौटते हैं।'' नड्डा की बिहार के बक्सर जिले में शुक्रवार को प्रस्तावित चुनावी रैली खराब मौसम के कारण रद्द कर दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static