VIDEO: जीएसटी कटौती में गड़बड़ी के शिकायत पर संयुक्त छापेमारी, त्योहारों से पहले अतिक्रमण हटाने का आदेश

Sunday, Oct 05, 2025-06:39 PM (IST)

Samastipur News: समस्तीपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिला है... जहां जीएसटी बिल को लेकर सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बाजारों में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान कई जगहों पर जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों को नहीं मिलने की भी बात सामने आई, जिसको लेकर कई दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया है। सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि, सरकार की ओर से जीएसटी के दरों में कटौती की गई है और निर्देश जारी किया गया था कि दुकानदार मूल बिक्री दर और घटे हुए जीएसटी को घटाकर बिक्री का रेट अंकित करें।  शिकायत मिल रही थी कि सरकार द्वारा घटाए गए जीएसटी का लाभ ग्राहकों को नहीं दिया जा रहा है, जिस पर वाणिज्यकर अधिकारी के साथ मिलकर शहर में टीवी दुकान, कपड़ा, मोबाइल आदि दुकानों पर जाकर जांच की गई... कुछ जगहों पर गड़बड़ी पाई गई, जिन पर नियम अनुसार जुर्माना किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static