VIDEO: तिलकामांझी विश्वविद्यालय परिसर में दो छात्र संगठन के बीच मारपीट, देखें LIVE VIDEO
Saturday, Sep 27, 2025-03:34 PM (IST)
Bhagalpur University mein bawaal: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गुरुवार को वर्चस्व को लेकर दो छात्र संगठनों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया... छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव का आरोप है कि उन्हें फोन कर बुलाया गया और कैंपस में उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। मारपीट का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है। घटना में घायल हुए छात्र राजद के अध्यक्ष लालू यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है... पूरी घटना विश्वविद्यालय थाना पुलिस और सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी में हुई। इस दौरान मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 10–15 एबीवीपी कार्यकर्ता छात्र राजद के अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ताओं पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।