"PM मोदी की मां के AI वीडियो सोशल मीडिया खातों से तत्काल हटाए कांग्रेस ", पटना HC ने दिया आदेश

Wednesday, Sep 17, 2025-02:23 PM (IST)

Patna High Court: पटना उच्च न्यायालय ने कांग्रेस को उसके सोशल मीडिया खातों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का कृत्रिम मेधा-निर्मित वीडियो हटाने का बुधवार को निर्देश दिया।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पी. बी. बैजंत्री ने यह आदेश विवेकानंद सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर पारित किया। इस याचिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को भी प्रतिवादी बनाया गया था। निर्वाचन आयोग के वकील सिद्धार्थ प्रसाद ने बताया, “अदालत ने वीडियो को तत्काल हटाने का आदेश देते हुए राहुल गांधी, फेसबुक, एक्स और गूगल को नोटिस भी जारी किया है।” कांग्रेस की बिहार इकाई ने पिछले सप्ताह ‘एक्स' पर अपने खाते से यह वीडियो पोस्ट किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static