अपने विधायकों के साथ CM आवास पहुंचे जीतन राम मांझी, नीतीश कुमार से की मुलाकात

Thursday, Nov 12, 2020-12:57 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) प्रमुख जीतन राम मांझी अपने विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। वहीं इससे पहले मांझी ने पटना में विधायक दल की बैठक की।
PunjabKesari
पटना में जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर अपनी पार्टी के 4 विधायकों के साथ विधायक दल की बैठक की। बैठक के बाद मांझी सहित सभी विधायक नीतीश कुमार से मिलने के लिए पटना में उनके आवास पर पहुंचे। वहीं इससे पहले मांझी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि 4 सीटें जीतने के बाद भी वह नीतीश सरकार में मंत्री नहीं बनेंगे।
PunjabKesari
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनावों में जीतन राम मांझी की पार्टी की 4 सीटों पर जीत हुई है। उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static