Jehanabad Farmers: अब किसान अपनी खेती का तेजी से कर सकते हैं विस्तार, इस कृषि कौशल प्रशिक्षण से बदलेगी तकदीर। Agricultural Skill Training
Thursday, Jan 09, 2025-12:39 PM (IST)
Jehanabad: कृषि विभाग किसानों की आय में वृद्धि करने के मकसद से समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। एक बार फिर किसानों के लिए जहानाबाद में बिहार कौशल विकास मिशन योजना के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (ATMA) द्वारा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाना है। कृषि विस्तार सेवा प्रदाता (ऐग्रिकल्चर एक्स्टेन्शन सर्विस प्रोवाइडर) विषय पर 30 अभ्यर्थियों के एक बैच को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
8 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक प्रतिदिन 6 घंटे की ट्रेनिंग
बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन किसान भवन, जहानाबाद में 8 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रतिदिन अवधि (अवकाश दिवस को छोड़कर) सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 6 घंटे की हो गई है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने और मूल्यांकन या परीक्षा उत्तीर्ण करने पर, प्रतिभागियों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए जहानाबाद में ATMA कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।