VIDEO: जीविका दीदी ने लगाया ‘दो हजार में दम नहीं बीस हजार से कम नहीं’ का नारा, 11 सूत्रीय मांग को लेकर दिया धरना
Saturday, Sep 14, 2024-03:52 PM (IST)
कैमूर: कैमूर जिले के दुर्गावती में 11 सूत्रीय मांग को लेकर जीविका दीदियों ने परियोजना कार्यालय के सामने धरना दिया। जीविका दीदियों ने अपना विरोध जताने के लिए एक नया नारा भी गढ़ा है। दो हजार में दम नहीं और बीस हजार से कम नहीं का नारा लगाकर जीविका दीदी अपनी मांग सरकार के सामने रख रही हैं। जीविका दीदी का कहना है कि पदाधिकारी हर वक्त उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी देते रहते हैं। उन्होंने मानदेय में इजाफे के साथ पीएफ की सुविधा देने की मांग भी की है। धरने पर बैठी जीविका दीदी का कहना है कि वे लोग सरकार के हर निर्देश का पालन करते हैं लेकिन उन्हें उचित मानदेय नहीं दिया जाता है। आज इतनी महंगाई में दो हजार रुपए से काम नहीं चल सकता है....