जदयू ने OBC-EWS आरक्षण पर केंद्र सरकार के फैसले को बताया स्वागतयोग्य... लेकिन दोहराई ये मांग

7/31/2021 5:10:22 PM

नई दिल्ली/ पटनाः दिल्ली के जंतर-मंतर कार्यालय में आज जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने किया। इस दौरान जदयू नेताओं ने मेडिकल शिक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्र सरकार के फैसले को स्वागतयोग्य बताया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हुई इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव के बिंदुओं को अंतिम रूप दिया गया। वहीं जदयू ने जाति आधारित जनगणना करवाने की अपनी मांग को दोहराया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि जातिगत जनगणना करवानी चाहिए ताकि यह पता चल सके कि सही जगह और सही संख्या में आरक्षण मिल रहा है या नहीं।

जदयू नेताओं ने यह भी कहा कि ओबीसी जातियों के वर्गीकरण के लिए बनाई गई रोहिणी आयोग की रिपोर्ट जल्द पेश की जाए। वहीं जनसंख्या कानून को लेकर उन्होंने कहा कि जदयू जनसंख्या नियंत्रण के सभी उपायों का समर्थन करती है, लेकिन जबरन नहीं होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static