''एक देश एक चुनाव'' को लेकर JDU प्रदेश अध्यक्ष बोले- सभी पार्टी के प्रतिनिधि के साथ बैठकर सलाह ले केंद्र सरकार
Friday, Sep 01, 2023-03:34 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): एक देश एक चुनाव को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हर राज्य के अलग-अलग स्थिति होती है। इसलिए केंद्र सरकार को सभी पार्टी के प्रतिनिधि के साथ बैठकर सलाह लेनी चाहिए।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी भी वही राय है जो हमारे नेता नीतिश कुमार की है, जल्दबाजी करने की जरूरत नही है, क्षेत्रीय पार्टी और बड़े दलों की राय लेनी चाहिए, संविधान और गौरवशाली इतिहास को खत्म करना चाहते है, सभी राज्यों की समस्याओ को ध्यान रखना चाहिए।
वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक और नीतीश कुमार के कन्वेनर बनने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता सबको एक करने में लगे हैं, देश के इतिहास को बचाने में लगे हैं। हमारे नेता का कहना है आज जो संविधान खतरे में है उसे बचाने की जरूरत है।