उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरु वाले बयान पर बोली JDU- राजनीति में वोट के लिए बयान देना अच्छी बात नहीं
Sunday, Sep 08, 2024-04:57 PM (IST)
पटना: जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के अफजल गुरु पर दिए गए बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में वोट के लिए बयान देना अच्छी बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए।
नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने अगर उनके(नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ) साथ गठबंधन किया है तो क्या वे उनकी (उमर अब्दुल्ला) राय से सहमत हैं या असहमत हैं? बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को गलत बताते हुए कहा था कि अफजल गुरु को फांसी देने से कोई मकसद पूरा नहीं हुआ। अगर हम होते तो इसे कभी मंजूरी नहीं देते। उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वे मौत की सजा में विश्वास नहीं रखते हैं, क्योंकि इससे अदालती व्यवस्था पर सवाल उठते हैं।