कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए JDU के मनोज कुशवाहा ने दाखिल किया नामांकन
Monday, Nov 14, 2022-02:57 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जदयू के मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोज कुशवाहा ने आज नामांकन दाखिल किया है। कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि महागठबंधन कोटे से जदयू के मनोज कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। यह सीट राजद के अनिल सहनी के अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खाली हुई थी। सांसद रहते हुए फर्जी यात्रा भत्ता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया था और इसके बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई थी। पिछले चुनाव के आधार पर यह राजद के पास थी, लेकिन अब इस सीट पर में जदयू चुनाव लड़ेगा।