JDU MLC राधाचरण साह के पुत्र कन्हैया प्रसाद को 6 दिनों की पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने का आदेश
Saturday, Sep 23, 2023-10:36 AM (IST)

पटना: बिहार में पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने एक अवैध धन शोधन के मामले जेल में बंद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद राधाचरण साह के पुत्र कन्हैया प्रसाद से हिरासती पूछताछ के लिए छह दिनों की पुलिस रिमांड पर ईडी को सौंपे जाने का आदेश दिया।
पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में एक आवेदन दाखिल कर ईडी के अधिकारियों ने कन्हैया प्रसाद से हिरासती पूछताछ के लिए 15 दिनों की पुलिस रिमांड की प्रार्थना की थी। आवेदन को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए विशेष अदालत ने कन्हैया प्रसाद को छह दिनों की पुलिस रिमांड पर हिरासती पूछताछ के लिए ईडी को सौंपे जाने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारागार बेउर के अधीक्षक को दिया है।
मामला लगभग 77 करोड़ 50 लाख रुपए के अवैध धन के शोधन का है। इस संबंध में ईडी 8/2023 के रूप में पीएमएलए अधिनियम की धारा चार के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। ईडी ने विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह के साथ उनके पुत्र कन्हैया प्रसाद को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है। ईडी ने कन्हैया प्रसाद को गिरफ्तार करने के बाद 19 सितंबर 2023 को विशेष अदालत में पेश किया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इससे पूर्व विधान पार्षद साह को 14 सितंबर 2023 को इस मामले में जेल भेजा गया था और 16 सितंबर 2023 को छह दिनों की हिरासाती पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर ईडी को सौंपा गया था।