बांग्लादेश में बिगड़े राजनीतिक हालात पर JDU ने जताई चिंता, कहा- ...भारत के अवामी लीग पार्टी के साथ अच्छे संबंध हैं
Tuesday, Aug 06, 2024-12:44 PM (IST)
दिल्ली/पटना: बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि शेख मुजीबुर रहमान के समय से ही भारत के अवामी लीग पार्टी के साथ अच्छे संबंध हैं।
'बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति चिंताजनक'
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति चिंताजनक है। शेख मुजीबुर रहमान के समय से ही भारत के अवामी लीग पार्टी के साथ अच्छे संबंध हैं... मैं बांग्लादेश में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। बता दें कि बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों में हालिया विरोध प्रदर्शनों में 300 से अधिक लोगों की जान जाने के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश की प्रधान मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और सोमवार को देश छोड़कर भाग गईं। इसके साथ ही हसीना के 15 साल लंबे शासन का अंत हो गया। उन्होंने 2009 में पदभार संभाला और तब से सत्ता पर काबिज हैं। इससे पहले, वह 1996 से 2001 के बीच पद पर रहीं।
लंदन में शरण लेंगी शेख हसीना
जानकारी के मुताबिक शेख हसीना लंदन में शरण लेंगी। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा है कि शेख हसीना राजनीतिक वापसी नहीं करेंगी क्योंकि बांग्लादेश की भलाई के लिए उनके प्रयासों के बावजूद उनके खिलाफ विद्रोह से वह "गहराई से निराश" हैं। विशेष रूप से, जॉय ने सोमवार तक पूर्व पीएम हसीना के आधिकारिक सलाहकार के रूप में कार्य किया। एक ब्रिटिश पब्लिक ब्रॉडकास्टर को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह रविवार से ही इस्तीफे पर विचार कर रही थीं और अपने परिवार के दबाव के बाद उन्होंने देश छोड़ दिया है।