JDU के प्रतिनिधिमंडल ने सम्राट चौधरी के खिलाफ DM को सौंपा ज्ञापन, कानून की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप

Friday, Apr 07, 2023-12:57 PM (IST)

पटना( अभिषेक कुमार सिंह): जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार समेत जेडीयू का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय पहुंचा। जेडीयू प्रतिनिधिमंडल ने पटना के डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह को सम्राट चौधरी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। 

PunjabKesari

"कानून की धज्जियां उड़ा रहे कुछ लोग"
ज्ञापन सौंपकर बाहर निकलने के बाद नीरज कुमार ने कहा हम लोगों ने इसलिए मुलाकात की है कि स्वच्छ भारत की बात करने वाले जो लोग हैं, वह संवैधानिक पद पर बैठे हुए है और जो राज्य के अंदर नगर विकास मंत्री रहे वह लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 संपत्ति विरूपण की धारा 145 के तहत कोई भी व्यक्ति अगर किसी सरकारी या गैर सरकारी भवन में दीवार पर लेखन, होडिंग करते हैं तो यह दंडनीय अपराध है। 

PunjabKesari

"जिन लोगों ने कानून तोड़ा है, उनको चिन्हित करके कार्रवाई करें"
नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दवईपुरी के एक्सिस बैंक में पोस्टर लगाकर ये अपराध किया है। इसलिए हमने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है और जिलाधिकारी से कहा है कि पूरे मामले की जांच करके जिन लोगों ने कानून तोड़ा है। उन पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।


PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static