राजद नेता के बयान पर JDU बोली- शिवानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे राजद

Saturday, Feb 06, 2021-12:04 PM (IST)

पटनाः बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता शिवानंद तिवारी ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा कि उन्हें भारत रत्न देना अपमान है। वहीं सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने राजद नेता के इस विवादित बयान की कड़ी निंदा की।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि ग्रेटा थनबर्ग जैसे तथाकथित विदेशी सिलेब्रिटीज की हिमायत में देश की अस्मिता और स्वाभिमान के प्रतीक भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को लेकर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है उसकी कठोरतम शब्दों में भर्त्सना की जानी चाहिए। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए।

राजीव रंजन ने कहा कि अगर राजद को देश की अस्मिता, स्वाभिमान, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति जरा भी सम्मान है तो उन्हें तिवारी पर अविलंब कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसी सेलिब्रिटीज ने भारत के आंतरिक मामले को लेकर जिस तरह से विश्व में भारत की छवि धूमिल करने का काम किया है, इसके लिए उन्हें कतई माफ नहीं किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static