Corona Effect: जदयू ने नीतीश कुमार की 7 अगस्त को प्रस्तावित वर्चुअल रैली की रद्द

7/31/2020 1:36:45 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना और बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 अगस्त को प्रस्तावित वर्चुअल रैली को रद्द कर दिया है। वहीं अभी तक पार्टी के द्वारा नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में बाढ़ और कोरोना के कारण मुख्यमंत्री की प्रस्तावित वर्चुअल रैली को स्थगित कर दिया गया है। अब वर्चुअल रैली की तिथि बाद में तय की जाएगी। वहीं जदयू ने इससे पहले विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन को भी 30 जुलाई तक सीमित कर दिया था।

बता दें कि नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली को स्थगित करना इस बात का संकेत दे रहा है कि बिहार में कोरोना और बाढ़ की स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। इन हालातों में समय पर विधानसभा चुनाव करवाना भी आसान बात नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static