जमुई पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, 2 गिरफ्तार – भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद

Monday, Sep 08, 2025-08:23 PM (IST)

जमुई:जमुई पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक जमुई को सूचना मिली थी कि ग्राम बाराजोर और घोरिकवा में अवैध हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री चलाई जा रही है। सूचना के आधार पर झाझा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी टीम बनाई गई।

गिरफ्तार अपराधी

  • मो० साहिद आलम, पिता जमीर अंसारी, निवासी बाराजोर
  • मो० इजराईल हक उर्फ छोटू अंसारी, पिता सबीरूददीन अंसारी, निवासी धोरिकवा

अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बरामद हथियार और सामान

  • 03 अर्धनिर्मित कट्टा
  • 10 बैरल (बड़े और छोटे)
  • जिंदा कारतूस (315 बोर – 1, 38 बोर – 1)
  • ड्रिल मशीन, भॉति मशीन, बैरल मशीन
  • 2 ग्रैंडर मशीन, 1 ग्रैंडर ब्लेड
  • हथियार बनाने के भारी मात्रा में पार्ट्स और औजार
  • 1 मोबाइल फोन

पुलिस का सख्त एक्शन

जमुई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार निर्माण और अपराधियों के नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। मिनीगन फैक्ट्रियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static