नीलम हत्याकांड मामले को लेकर संजय जायसवाल ने नीतीश सरकार से की जांच की मांग

Wednesday, Dec 07, 2022-01:38 PM (IST)

पटनाः बिहार के भागलपुर के पीरपैंती में हुए नीलम हत्याकांड मामले में अब सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि"नीलम देवी की हत्या के बाद उसके बचाव के लिए जो बयान भागलपुर के एसपी दे रहे हैं, ये सरासर अमानवीय है। भागलपुर के एसपी का यह कहना कि सूद पर पैसे लेने के बाद नहीं लौटाए गए हैं। इसके लिए नीलम के हाथ पैर और प्राइवेट पार्ट्स को काट दिया गया है, ये एक काफी अमानवीय बयान है। इससे अल्पसंख्यक समाज के प्रति उनका कितना स्नेह है ये पता चलता है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से भी वह विनती करते हैं कि इस हत्या की जांच की जाए। इसमें राजनीति ना हो।

बता दें कि भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र की रहने वाली नीलम देवी की 3 दिसंबर को सरेआम 2 भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं सिरफिरों ने नीलम के हाथ, कान और स्तन भी काट डाले थे। वहीं इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा मृतका के परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static