IXL 2024: दूसरे ऑनलाइन राउंड में एरिक अगार्ड अव्वल, शीर्ष खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत का दबदबा

Saturday, Sep 28, 2024-08:02 PM (IST)

पटना: इंडियन क्रॉसवर्ड लीग के दूसरे ऑनलाइन राउंड में चर्चित क्रॉसवर्ड सॉल्वर, कंस्ट्रक्टर और एप्पल न्यूज प्लस के संपादक एरिक अगार्ड ने लगातार तीसरी बार पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले आयोजित प्रैक्टिस राउंड और पहले ऑनलाइन राउंड में भी वे अव्वल रहे।  हालांकि, शीर्ष 10 की सूची में भारतीय खिलाड़ियों ने ना केवल निजी अंकों की बढ़त बनाई बल्कि लीडरबोर्ड पर भी चमके।

 रैंकिंग में, चेन्नई के अभय फड़निस ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पूर्व IXL चैंपियन वेंकट राघवन ने तीसरा स्थान हासिल किया। दुबई के अक्षय भंडारकर ने निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए लीडरबोर्ड में छलांग लगाई है। वहीं, पांच बार के चैम्पियन  रामकी कृष्णन पहले राउंड की तुलना में इस बार दो स्थान नीचे हैं। डिफेंडिंग चैंपियन शाश्वत सालगांवकर भी टॉप-10 की रेस में शामिल हैं।

IXL 2024 के दूसरे ऑनलाइन राउंड के शीर्ष 10 स्कोरर:
1. एरिक अगार्ड, कंसास सिटी, अमेरिका
2. अभय फड़निस, चेन्नई, भारत
3. वेंकट राघवन, मुंबई, भारत
4. रामकी कृष्णन, चेन्नई, भारत
5. अक्षय भंडारकर, दुबई, यूएई
6. शोभा नायक, मुंबई, भारत
7. मधुप तिवारी, दिल्ली-NCR, भारत
8. सौम्या रामकुमार, मनामा, बहरीन
9. मधुसूदन एच, चेन्नई, भारत
10. शाश्वत सालगांवकर, पणजी, गोवा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static