छपरा जंक्शन से अंतर जिला गिरोह का अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Saturday, Feb 20, 2021-05:12 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से शनिवार को अंतर जिला गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

राजकीय रेल थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के नरसाम गांव निवासी प्रभु लाल पासवान के पुत्र मिंटू पासवान ट्रेन संख्या 09165 के एस 2 बोगी में यात्रा कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन छपरा जंक्शन से आगे बढ़ीं उसी दौरान पटना जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला निवासी रामेश्वर राय का पुत्र हीरालाल कुमार उक्त यात्री का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर ट्रेन से कूद गया।

सूत्रों ने बताया कि यात्री मिंटू पासवान भी चिल्लाते हुए ट्रेन से कूदकर उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। इसके बाद राजकीय रेल थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने अपराधी को पकड़ कर लिया। अपराधी से मोबाइल बरामद करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static