देखते ही देखते घर से गायब हुआ 2 साल का मासूम, 17 घंटे की जांच के बाद भी नहीं मिला सुराग

Wednesday, Oct 13, 2021-02:58 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक मासूम पलक झपकते ही घर से गायब हो गया। साथ ही 17 घंटे की तलाश के बाद भी बच्चे का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पुलिस को सीसीटीवी से भी मासूम का कोई क्लू नहीं मिला है।

जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी पटना के दीघा स्थित पंचवटी कॉलोनी की है, जहां पर मंगलवार शाम 2 वर्षीय आदर्श कुमार अपने चाचा के साथ दुर्गापूजा देखने के लिए तैयार हुआ था। वह घर के बाहर ही था और उसके चाचा तैयारी कर रहे थे। इस बीच घर के बाहर से ही वह पलक झपकते गायब हो गया। इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

वहीं परिजनों ने मासूम के अपहरण की आशंका जताई है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घर से 500 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालना शुरू कर दिया है। बता दें कि घटना के 17 घंटे बाद भी मासूम का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस के द्वारा बच्चे की तलाश की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static