मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर ने 2 साल की मासूम को कुचला, हुई दर्दनाक मौत; चालक ने कानों में लगाए थे ईयरफोन

Saturday, Feb 01, 2025-11:55 AM (IST)

सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के छातापुर थाने के डहरिया गांव में शुक्रवार दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक मासूम बच्चे की जान चली गई। यह हादसा सड़क निर्माण के दौरान हुआ। मृत बच्ची अमित कुमार झा की पुत्री बताई जाती है। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

जानकारी के अनुसार, दो वर्षीय पीहू कुमारी अपने दादी के साथ दरवाजे खेल रही थी। इस बीच सड़क निर्माण के लिए मिट्टी ढो रहे एक ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घायल अवस्था में मासूम को सीएचसी लाया जाने लगा लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर मालिक का नाबालिग पुत्र वाहन चला रहा था और उसने अपने कानों में ईयर फोन लगाए थे। 

इस हादसे को रोकने के लिए कुछ लोगों उसे आवाज भी लगाई लेकिन वो फिल्मी गाने सुनने में मशगूल था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को ट्राली सहित कब्जे में लिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static