इंडियन एक्सप्रेस का पटना संस्करण लॉन्च, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन

Monday, Jun 09, 2025-10:19 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1, अण्णे मार्ग स्थित 'संकल्प' में 'इंडियन एक्सप्रेस' दैनिक अखबार के पटना संस्करण का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 'इंडियन एक्सप्रेस' दैनिक अखबार के विभिन्न पन्नों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि 'इंडियन एक्सप्रेस' दैनिक अखबार के पटना संस्करण का आज शुभारंभ किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस देश का एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी दैनिक अखबार है। आज के इस अवसर पर 'इंडियन एक्सप्रेस' समूह को पटना से प्रकाशन हेतु बधाई एवं शुभकामनायें देता हूँ। 

PunjabKesari
ज्ञातव्य है इंडियन एक्सप्रेस दैनिक अभी तक अहमदाबाद, चंडीगढ़, नई दिल्ली. जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर पुणे, एवं बड़ोदरा से प्रकाशित किया जा रहा था और पटना से आज इसका शुभारंभ हो गया है। कार्यक्रम में इंडियन एक्सप्रेस अखबार के संपादक श्री उन्नी राजन शंकर ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। वरीय सहायक संपादक संतोष सिंह ने अपनी पुस्तक 'जननायकः कर्पूरी ठाकुर बेजुबानों की आवाज' मुख्यमंत्री को भेंट की।

PunjabKesari
 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, इंडियन एक्सप्रेस अखबार के संपादक उन्नी राजन शंकर, वाईस प्रेसिडेंट प्रदीप शर्मा, वरीय सहायक संपादक संतोष सिंह, अस्सिटेंट वाईस प्रेसिडेंट मार्केटिंग गुंजन मेड़, मार्केटिंग हेड बिहार राकेश चौबे उपस्थित थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static