पटना में होगा भारतीय वायुसेना का ऐतिहासिक प्रदर्शन,आकाश में दिखेगा सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का शौर्य

Wednesday, Apr 09, 2025-10:36 AM (IST)

Patna News: भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबेटिक टीम पहली बार पटना में 22 और 23 अप्रैल को एक भव्य एरोबेटिक प्रदर्शन का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन राष्ट्रभक्ति, सैन्य शक्ति और युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। 

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के 9 विमान दिखाएंगे अनूठे करतब

बता दें कि 22 अप्रैल को यह आयोजन स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से समर्पित है। सूर्य किरण टीम के नौ अत्याधुनिक हॉक-132 विमान पटना के आकाश में अछ्वुत एरोबेटिक करतबों का प्रदर्शन करेंगे। इस दिन का उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायुसेना के प्रति रुचि, गर्व और करियर के अवसरों की जानकारी देना है। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना की कार्यशैली, अनुशासन और सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा। कार्यक्रम स्थल पर बैठने और अवलोकन की समुचित व्यवस्था की गई है। 

जानकारी हो कि 23 अप्रैल को यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसे पूरे बिहार में ‘‘शौर्य दिवस'' के रूप में मनाया जाता है। बाबू वीर कुंवर सिंह 1857 की पहली स्वतंत्रता क्रांति के नायक थे, जिनकी वीरता और नेतृत्व आज भी प्रेरणास्त्रोत हैं। इस अवसर पर सूर्य किरण टीम बाबू कुंवर सिंह के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए, राष्ट्रगान, विशेष फ्लाईपास्ट और सामूहिक हवाई प्रदर्शन के माध्यम से बिहार के गौरव को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगी। इस मौके पर भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, बिहार सरकार के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static